PabouPaithaniPauri garhwalTripalisainUttrakhandक्राइमगढ़वालहेल्थ

पाबौ के ग्रामीण बोले क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पुलिस है जरूरी

(पौड़ी गढ़वाल)

 

क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड धन सिंह रावत की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज श्रीनगर विधानसभा के दुर्गम क्षेत्रों में भी पुलिस थाने खोले गए हैं उसी का प्रतिफल है कि आज क्षेत्र में पुलिस के द्वारा शांति अमन चैन कायम किया गया है किसी भी आपातकालीन स्थिति में उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपनी मित्रता का धर्म सर्वोपरि अदा करती है,

 

दिनांक 17.12.2023 को पौड़ी पाबों क्षेत्र के एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा कोतवाली पौड़ी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी की उनकी पुत्री व उसकी सहेली घर से बाजार जाने को कहकर गयी थी जो अभी तक घर वापस नही आयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पर मु0अ0स0-49/2023, धारा-363 भा0द0वि बनाम अज्ञात पंजीकृत की गयी।

 

प्रकरण नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी का होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी  श्वेता चौबे द्वारा दोनों नाबालिग बालिकाओं को तत्काल बरामद करने हेतु पुलिस टीम गठित करने के हेतु आदेशित किया गया।

निर्गत निर्देशों को क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार  जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी  श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक पौड़ी  गोविन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अपने थाना व चौकी क्षेत्र के आस-पास गुमशुदाओं की तलाश कि गयी व आने-जाने वाले वाहनों में गुमशुदाओं की फोटो दिखाकर जानकारी प्राप्त कर कुशल सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से दिनांक 17.12.2023 को दोनों गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये दोनों बालिकाओं को उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया। बालिकाओं के सकुशल बरामद होने पर क्षेत्र वासियों और परिजनों द्वारा पुलिस के प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया समाजसेवी एवं युवा नेता भरत रावत के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में पुलिस थाने खुलने से आज हर कमजोर तबके का व्यक्ति अमन सुख चैन से अपना जीवन व्यतीत कर रहा है इसके लिए मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, गुलाब, दीपक रावत, उनके द्वारा क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button