जिला सहकारी बैंक एनपीए धनराशि को वसूलने के लिए सख्त 7 महीने में वसूली 33 करोड़
पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक एनपीए धनराशि को वसूलने के लिए सख्त हुआ,
सात माह में 33 करोड़ वसूला, अभियान जारी.. 287 बकायादारों पर ऑनलाइन आरसी
काटी गई !
देहरादून, 18 दिसम्बर 2023!
पिथौरागढ जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, पिथौरागढ की एनपीए राशि पिछले 3 वर्षों से लगातार बढ़ रही है, और पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक का एनपीए मानकों से बढ़कर 90.91 करोड़ रुपये हो गया था। इस पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा एनपीए के रूप में पड़ी राशि की वसूली के लिए सख्त कदम उठाये गये हैं. बैंक के मुख्यालय स्तर पर एक ऋण वसूली सेल का गठन किया गया है और इस ऋण वसूली सेल के बारे में संबंधित शाखा प्रबंधकों से चर्चा की जा रही है. अनुभाग अधिकारी विकास एवं उपमहाप्रबंधक विकास की नियुक्ति की गई है, जो मुख्यालय स्तर पर उपमहाप्रबंधक के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य कर रहे हैं। जीएम ने बताया कि लोन रिकवरी सेल का मुख्य कार्य वित्तीय वर्ष 2023-24 में बढ़े हुए एनपीए पर नियंत्रण करना तथा ऑनलाइन आरसी साल्वेशन एवं सरफेसी एक्ट 2002 के तहत सख्त कार्रवाई कर एनपीए रिकवरी में तेजी लाना है.
बैंक के सचिव/महाप्रबंधक श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ द्वारा अद्यतन एनपीए खातों से 33.00 करोड़ की वसूली की गयी है। यह अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा। सरफेसी अधिनियम 2002 के तहत 19 ऐसे बकाएदारों को 13(2) नोटिस जारी किए गए हैं, जिनसे लगातार संपर्क स्थापित करने के बाद भी ऋण राशि वसूलने में दिक्कत आ रही है। उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है और उनके जमानतदारों को भी सूचित कर दिया गया है। नोटिस रजिस्टर्ड डाक से जारी किये गये हैं.
महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि बकाएदारों के विरुद्ध 60 दिनों के अंदर 13(4) की कार्रवाई की जायेगी तथा संपत्ति की नीलामी की जायेगी़ नीलामी की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जायेगी. ऐसे बकाए के नाम पर गारंटी की सार्वजनिक घोषणा अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए करने की तैयारी कर ली गई है. उपरोक्त के क्रम में, बैंक मुख्यालय से सभी शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, जिससे प्रत्येक शाखा को अपने 20 सबसे बड़े बकाएदारों की सूची शाखा के बाहर नोटिस बोर्ड पर लगाना सुनिश्चित करना होगा। बैंक द्वारा अद्यतन 287 बकाएदारों पर ऑनलाइन आरसी की कार्रवाई की गई है।प्रत्येक सप्ताह शाखा प्रबंधकों द्वारा तहसील में जाकर उक्त कार्यवाही की समीक्षा की जा रही है। बैंक के सचिव/महाप्रबंधक ने बताया कि एनपीए की पूरी राशि की वसूली की जायेगी.