उत्तराखंड : विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.15 से बढ़कर 94.46 तथा इंटरमीडिएट का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.64 से बढ़कर 90.61 हो गया है। परीक्षाफल सुधार परीक्षा देने के उपरांत कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किये है। सफ़लता हासिल करने वाले इन छात्र-छात्राओं को बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।