
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के पास सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों ने प्रदेश के निजी अस्पतालों की शिकायत दर्ज की है जिसमें शिकायत कर्ता ने कहा है कि आयुष्मान कार्ड का लाभ देने में कुछ निजी अस्पताल आपत्ति दर्ज कर रहे हैं और तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं
इसके बाद सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने प्रदेश के निजी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए लिखा है
मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश के अलग अलग शहरों में कई अस्पताल पैनलबद्ध होने के बावजूद मरीजों को “आयुष्मान कार्ड” का लाभ देने में आपत्ति जता रहे हैं तथा गलत जानकारी देकर भ्रमित कर रहे हैं।
अब से इस तरह का कोई भी मामला सामने आने पर अस्पतालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना का लाभ पूरी तरह मरीजों को मिले, हम इसी मंशा के साथ कार्य करने में जुटे हैं।
अधिकारियों को इस विषय में निर्देश दे दिए गए हैं। इसलिए सभी अस्पताल, किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें। आप टोल फ्री नंबर (155368) पर स्वयं भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।