जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑनलाइन वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू, केवल यही छात्र कर सकते हैं आवेदन, जानिए…
देहरादून। 25 जुलाई, 2024 जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 06 में प्रवेश के लिए होने वाली चयन परीक्षा की तिथि 16 सितंबर, 2024 तक है।
उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। कहा कि ऑनलाइन वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
प्राचार्य ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का जन्म 1.5.2013 से 31.7.2015 के बीच हुआ है वही पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण की वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs या https://navodaya.gov.in पर कर सकते हैं।
जिला पौड़ी गढ़वाल में कक्षा 5 में पढ़ रहे सभी ऐसे छात्र/छात्राओं जिनका जन्म 01.05.2013 से 31.07.2015 (दोनों तिथियों सहित) के बीच हुआ हो, उन सभी के अभिभावकों को सूचित किया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैन पौड़ी गढ़वाल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली चयन परीक्षा 2025 हेतु पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन विंडो खुली है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16-09-2024 है।
परीक्षा 18-01-2025 (दिन शनिवार) को समय सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। सभी पात्र उम्मीदवार बेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs या https://navodaya.gov.in के माध्यम से अपना निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। उपरोक्त बेबसाइट पर विवरणिका, आवेदन हेतु पात्रता एवं ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।