बद्रीनाथ धाम : श्री बद्रीनाथ धाम में पुजारी समुदाय की शीर्ष पंचायत श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनके नेतृत्व में राष्ट्र के कल्याण की कामना की गई। केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी एवं सचिव भगवती डिमरी ने मोदी के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनके नेतृत्व में भारत के विश्व के पटल पर परचम लहराने की कामना भगवान बद्री विशाल से की।
भगवान बद्री विशाल एवं महालक्ष्मी के यहां संकल्प के साथ पूजन करने के बाद यज्ञ कुंड में हवन भी डिमरी पुजारी द्वारा किया गया। इस पूजा कार्यक्रम में मंदिर के भितला बड़वा शरद चंद डिमरी,लक्ष्मी बड़वा दिनेश चंद डिमरी, अरुण डिमरी, गिरीश चंद डिमरी, कांति प्रसाद डिमरी, डॉ० सुनील डिमरी आदि ने पूजा कार्य में प्रतिभाग कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के कल्याण की कामना की है। हवनाचार्य पंडित विनय डिमरी ने मंदिर परिसर स्थित यज्ञ कुंड में हवन करवाया ।