उत्तराखंडदेहरादून

अब तीरथ सिंह की मोदी से मुलाकात ने बढ़ाई धड़कने… बरसात के बाद राजनैतिक गरमी बढ़ेगी ? ..

दिल्ली/देहरादून :

 

कैबिनेट मंत्री धन सिंह के बाद अब तीरथ भी मिले प्रधानमंत्री से राजनीतिक विषय पर हुई चर्चा

 

 

उत्तराखंड में इन दिनों नेता शीर्ष नेतृत्वप्रधानमंत्री गृहमंत्री से मिलने का सिलसला जारी है,

 

 

कैबिनेट मंत्री धन सिंह के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ये जानकारी दी,

 

पिछले दिनों कार्यसमिति की बैठक में तीरथ सिंह रावत ने जिस बेबाकी से अपनी बात रखी वह वीडियो सोशल मीडिया में खूब चर्चा में रहा और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मुलाकात बहुत ही खास मानी जा रही है,

ऐसे में राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ का कहना है कि उत्तराखंड में कुछ तो चल रहा है अब देखना होगा आने वाले दिनों में क्या समीकरण देखने को मिलते हैं,

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक गजेंद्र रावत अपने फेसबुक पर लिखते हैं 

 

अब तीरथ सिंह की मोदी से मुलाकात ने बढ़ाई धड़कने…

बरसात के बाद राजनैतिक गरमी बढ़ेगी ? ..

जिन तीरथ सिंह रावत को 3 महीने में मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाकर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया था आज उनकी प्रधानमंत्री मोदी से तब मुलाकात हुई जबकि 2024 के चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया . तीरथ सिंह रावत का दूसरी बार टिकट काटा गया 2017 में जब कांग्रेस तोड़कर सतपाल महाराज को भाजपा में शामिल करवाया गया तो तीरथ सिंह की सीट पर सतपाल महाराज को चुनाव लड़वाया गया बाद में पार्टी ने माना कि पार्टी कैडर के मजबूत स्तंभ तीरथ सिंह के साथ अन्याय हुआ तो उन्हें 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़वाया गया लेकिन अबकी बार 400 पार के लपेटे में तीरथ के टिकट की बलि ले ली गई..
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद देहरादून के सचिवालय से लेकर विधानसभा और गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक फिर कयासों का बाजार तेजी से गर्म हो गया है कि अब तीरथ सिंह को किस काम के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से बुलावा आया है..
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में मंगलौर और बद्रीनाथ उप चुनाव हारने के बाद भाजपा की देहरादून में आयोजित विस्तारित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधने वाले तीरथ सिंह रावत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तीरथ सिंह रावत की यहां मुलाकात उस दौर में बहुत महत्वपूर्ण है जब देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री निवास में बहुत तेजी से विधायकों की मुख्यमंत्री से भेंट हो रही है ..
पिछले दिनों भाजपा की भाजपा की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में जब तीरथ सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि संगठन सर्वोपरि है और सामने की कुर्सी में बैठने वाले लोगों को इस बात को याद रखना चाहिए कि वह कभी भी आखिरी कुर्सी में बिठाया जा सकता है
तीरथ सिंह रावत ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जनता आगे बढ़ गई है और नेता पीछे छूट गए हैं उन्होंने मंच से जिस अंदाज में आयातित नेताओं के कारण मूल कार्यकर्ताओं के दर्द को उकेरा और कार्यकर्ताओं के मन की बात बोली तो मैसेज दूर तक गया कि उत्तराखंड में भाजपा का कार्यकर्ता उपेक्षित है उसे अपनी सरकार में पूछा नहीं जा रहा . ज्ञात रहे कि लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का दावा था कि उन्होंने दूसरे दलों से लाकर 18 हजार नेता भाजपा में शामिल कर दिए हैं.
तीरथ सिंह रावत की ये मुलाकात केदारनाथ धाम दिल्ली ब्रांच , मंगलौर बद्रीनाथ उपचुनाव से लेकर केदारनाथ उपचुनाव के लिए क्या रंग दिखाएगी इस पर सबकी निगाहें रहेंगी..

 

 

 

 

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi से शिष्टाचार भेंट कर देश में आपके कुशल नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर राजनीतिक एवं समसामयिक विषयों पर बातचीत की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button