PabouPaithaniPauri garhwalउत्तराखंडगढ़वालवीडियोहेल्थ

देखिए वीडियो पाबौ वाहन दुर्घटना में आज आठवें दिन एक और बॉडी रिकवर : नहीं हो पा रही पहचान

पाबौकुलदीप रावत/

 

जनपद पौड़ी गढ़वाल के पाबौ वाहन दुर्घटना के आज आठवें दिन सर्चिंग टीम के द्वारा एक और बॉडी रिकवर की गई है

 

 

सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी भरत रावत के द्वारा यह जानकारी दी गई भरत रावत इस पूरे घटनाक्रम में 21 सितंबर से सर्चिंग टीम के हिस्सा रहे हैं उनके और उनकी ग्रामीण युवकों की टीम के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर प्रतिदिन सर्चिंग की गई है उनके द्वारा बताया गया,

यह बॉडी घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर सर्चिंग टीम को मिली है बॉडी की स्थिति पानी में रहने के कारण बहुत ही खराब हो गई है जिस कारण वह पहचान में नहीं आ पा रही है,

 

आपको बता दे पिछले हफ्ते बृहस्पतिवार 21 सितंबर को 2023 को थाना सतपुली द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि पाबौ के पास एक वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में से होते हुए नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

 

दुर्घटना के पश्चात लगातार SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर जिला पुलिस के साथ ग्रामीण स्थानीय युवकों की टीम के साथ संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था।

सर्चिंग ऑपरेशन में दुर्घटना वाले दिन देवेंद्र गोसाई पुत्र दरबार सिंह का शव बरामद कर लिया गया था उसके पश्चात 4 दिन बाद अमनदीप रावत पुत्र मनोज रावत का शव रेस्क्यू सर्चिंग टीम को मिला,

सर्चिंग टीम के द्वारा लगभग 50 किलोमीटर से ज्यादा एरिया में सर्चिंग की जा रही थी गोताखोरों के द्वारा सर्चिंग के द्वारा अभी तक 4 शव बरामद कर लिए गए हैं,

 

घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर आज 28 सितंबर को सर्चिंग टीम को चौथा शव भी मिल गया है हालांकि आधिकारिक रूप से शव की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन ग्रामीणों के अनुसार

सौरभ पुत्र शंकर, उम्र 18 वर्ष
निवासी :- ढीकवाली का युवक बताया जा रहा है

 

अभी तक

1.  अमनदीप रावत पुत्र  मनोज रावत, उम्र 20 वर्ष
निवासी :- चिपलधाट
2.  प्रशांत पुत्र लक्ष्मण गुंसाई, उम्र 20 वर्ष
निवासी :- चेड
3.  सौरभ पुत्र शंकर, उम्र 18 वर्ष
निवासी :- ढीकवाली

की बॉडी रिकवर की जा चुकी है ,

एक और लापता

4.  हिमांशु शाह उम्र 18 वर्ष पुत्र अनिल शाह
निवासी :- पाबौ को लेकर सर्चिंग लगातार जारी है

 

पुलिस कप्तान पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने बताया हमारी टीम लगातार 21 सितंबर से सर्चिंग कर रही है हम लोग पाबौ से पाटीसैण तक कई बार सर्चिंग कर चुके हैं एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोर के द्वारा सर्चिंग अभियान चल रहा है इसके साथ ही हम लोग ड्रोन के माध्यम से भी पूरे नदी क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे हैं पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने बताया इस क्षेत्र में सबसे बड़ी दिक्कत इस बात की आ रही है कि नदी में जगह-जगह पर भंवर बने हुए हैं जिसमें सर्चिंग करना बड़ा ही मुश्किलों भरा होता है जिस तरह से सर्चिंग टीम को बॉडी मिल रही है उससे प्रतीत हो रहा है कि यह सभी शव इन भंवरों मैं फंसे हुए थे और पानी भर जाने के बाद जब बॉडी फूल गई यह अपने आप ऊपर आ रहे हैं लेकिन सर्चिंग टीम लगातार पूरे क्षेत्र में अपनी नजर बनाए हुए हैं और प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक सर्चिंग अभियान चलाया जाता है जल्द ही आखिरी लापता शव भी बरामद कर लिया जाएगा वह प्रतिदिन सर्चिंग अभियान में क्या प्रगति हुई है उसकी   रिपोर्ट ले रही है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button