उत्तराखंडदेहरादून

हरिद्वार : प्रेमनगर आश्रम पुल के पास घाट पर डूबते युवक की SDRF उत्तराखंड ने बचाई जान…

हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम पुल के पास घाट पर डूबते बालक की SDRF उत्तराखंड ने बचाई जान।

हरिद्वार : आज 31 जुलाई 2024 को हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में स्थित देवलोक कॉलोनी के निवासी, 14 वर्षीय अक्षत तोमर, जो कि 31 जुलाई, 2024 को अक्षत प्रेम नगर आश्रम पुल के निकट सतनाम साक्षी घाट पर स्नान करने के लिए आए थे। स्नान के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे बहते हुए पुल के नीचे लटकी जंजीरों में फंस गए।

 

सौभाग्य से, उस समय वहाँ एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की एक सतर्क टीम तैनात थी। टीम के सदस्य तुरंत ही स्थिति को समझ गए और त्वरित कार्रवाई करते हुए अक्षत का सकुशल रेस्क्यू किया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम ने अपने दक्षता और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

 

इन सभी बहादुर जवानों की सतर्कता और तत्परता की वजह से एक बालक की जान बचाई जा सकी। हरिद्वार के स्थानीय लोगों ने इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और उनके साहसिक कार्य की सराहना की है।

एसडीआरएफ टीम के सदस्य :

1. सब-इंस्पेक्टर आशीष त्यागी

2. एडिशनल सब-इंस्पेक्टर परविंदर धस्माना

3. मुख्य आरक्षी कपिल कुमार

4. आरक्षी रमेश उनियाल

5. आरक्षी अजय गुसाई

6. आरक्षी गुड्डू कुमार

7. होमगार्ड अंकित शर्मा

8. होमगार्ड शरद पवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button