PabouPaithaniPauri garhwalThalisainTripalisainUttrakhandउत्तराखंडगढ़वालवीडियोहेल्थ

पैठाणी के टीला गांव में 80 वर्ष के बुजुर्ग पर गुलदार ने किया हमला देखिए वीडियो

पौड़ी गढ़वाल पैठणी : 

 

खबर श्रीनगर विधानसभा के पैठाणी थाना क्षेत्र के टीला गांव की

जहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने 80 वर्ष के बुजुर्ग पर हमला कर दिया और बुजुर्ग को घायल कर दिया

 

घटना कल 10 अक्टूबर की है लगभग 2:00 बजे के आसपास 80 वर्ष के बुजुर्ग कार्तिक सिंह जब अपने गांव में भैंसों को पानी पिला रहे थे उसे वक्त घात लगाकर बैठे गुलदार ने उनके ऊपर हमला कर दिया गनीमत यह रही बुजुर्ग कार्तिक सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए दूसरे हाथ से डंडे का वार कर गुलदार के हमले को विफल कर दिया तब तक आसपास ग्रामीण के द्वारा हल्ला करने के बाद गुलदार बुजुर्ग कार्तिक सिंह को घायल कर वहां से भाग गया गुलदार के हमले के बाद घायल कार्तिक सिंह को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया उनके परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग कार्तिक सिंह को देर रात वापस अस्पताल से गांव लाया गया है फिलहाल उनकी हालत सही है ,

कार्तिक सिंह के बेटे प्रदीप सिंह द्वारा बताया गया यह गुलदार इतना बड़ा और विशालकाय है कि आज तक अपने जीवन में हमने  इतना बड़ा गुलदार अपने गांव में नहीं देखा यह पिछले काफी दिनों से गांव में ही आसपास घूम रहा था और  हमले के इंतजार में बैठा था ,

 

जंगल के नजदीक गांव होने के कारण ग्रामीणों को लगा यह गुलदार सिर्फ मवेशियों पर ही हमला कर सकता है लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि गुलदार ग्रामीण पर भी हमला कर देगा गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में अब दहशत का माहौल है ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की गई है

वहीं घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार  धन सिंह रावत ने तत्काल जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को निर्देश दिए हैं कि गांव में वन विभाग की टीम को पेट्रोलिंग के लिए भेजा जाए और पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए   धन सिंह रावत ने हमसे बात करते हुए बताया कि वह दो दिवसीय हल्द्वानी नैनीताल भ्रमण पर है उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि घायल कार्तिक सिंह के इलाज में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए और जल्द से जल्द गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button