जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान ने किया श्रीनगर ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान
पौड़ी गढ़वाल।
सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान और अंगदान में सभी आगे आए:जिलाधिकारी
मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय के ब्लड़ बैंक सेंटर में पहुंचकर डीएम गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने सोमवार को रक्तदान किया। डीएम गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि ब्लड़ डोनेशन के लिए आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत आम नागरिको के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों को आगे आना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान जैसे कार्यक्रम में सभी प्रतिभाग करना चाहिए, ताकि जरूतरमंद लोगों को रक्त की कमी ना रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान के साथ ही अंगदान को बढ़ावा देने के लिए जागरूता अभियान चलाये जा रहे है। साथ ही उन्होंने सभी को आयुष्मान कार्ड बनाने तथा आभा कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी और आम नागरिक आगे आए व 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक कार्यक्रम को सफल बनाए।
मौके पर एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा, एमएस डॉ. रविन्द्र बिष्ट, ब्लड़ बैंक प्रभारी डॉ.दीपा हटवाल, भावना आदि मौजूद थे।