देर रात्रि में चला रुद्रप्रयाग पुलिस का चेकिंग अभियान।

देर रात्रि में चला रुद्रप्रयाग पुलिस का चेकिंग अभियान।
संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाये जाने हेतु निरन्तर की जा रही चेकिंग की कार्यवाही।
हुक्का लेकर चल रहे युवक को पढ़ाया मर्यादा का पाठ।
एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को ऑपरेशन लगाम अभियान को प्रभावी ढंग से चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस के स्तर से निरन्तर सघन चेकिंग की जा रही है। जनपद पुलिस के स्तर से चेकिंग के दौरान इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा या किसी भी प्रकार से रैश ड्राइविंग या अन्य ऐसे कृत्य जिनसे राह चल रहे अन्य यात्री वाहनों या स्थानीय स्तर पर आवागमन कर रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सम्पूर्ण जिले भर में देर रात्रि को चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर के नेतृत्व में गुप्तकाशी, फाटा व सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत चलाये गये चेकिंग अभियान में वाहनो की तलाशी ली गयी। इस चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन में हुक्का बरामद हुआ, जिसे जब्त करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए उसे धाम क्षेत्र की मर्यादा का ध्यान रखे जाने की हिदायत दी गयी।