राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिये मत प्रतिशत बढ़ाने के अहम सुझाव
टिहरी लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मतदाता संपर्क अभियान मे तेजी के लिए सुझाव दिये जिसमे सभी कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित करने की हिदायत दी गयी। मत प्रतिशत बढ़ाने की दिशा मे भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गए।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी तीन दिन बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पार्टी की ओर से युवा मतदाता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की जायेगी और ये सभी कार्यक्रम अब बूथ पर केंद्रित होंगे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश, महामंत्री संगठन अजय कुमार, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, टिहरी लोकसभा से प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह, टिहरी लोकसभा के प्रभारी विनय रोहिल्ला, टिहरी लोकसभा के सम्मानित विधायक गण, पदाधिकारी गण एवं अन्य अपेक्षित पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।