
उत्तरांचल प्रेस क्लब डॉ. आरपी नैनवाल मेमोरियल का पांचवा दिन:
देहरादून : उत्तरांचल प्रेस क्लब के तत्वावधान में रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में खेली जा रही आर पी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दून लायंस, दून किंग राइडर, दून डीयरडेवल्स व दून चैपिंयन पहुंची।
आज के पहले मुकाबले में दून लायंस ने दून सूपर किंग को 52 रन से हराया वहीं दूसरे मुकाबले में दून किंग राइडर ने दून चैपिंयन को 63 रनों से हराया।
कल सेमीफाइनल का पहला मुकाबला दून लायंस बनाम दून चैंपियन व दूसरा सेमीफाइनल दून किंग राइडर बनाम दून डीयरडेवल्स के बीच खेला जाएगा।
पहली पारी के मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और अनुशासन की भावना पैदा होती है और खिलाड़ियों में एक जज्बा भी देखने को मिलता है।
उन्होंने कहा कि इस सामाजिक परिवर्तन का ही नतीजा है कि आज एक खिलाड़ी लोकल से ग्लोबल हो गया है। अब वो युग आया है जहां एक राष्ट्र की पहचान उसके खिलाड़ी के नाम से होती है। उन्होंने कहा खेल असंभव नहीं संभवता की ओर जाने वाला सुरक्षित मार्ग है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का खेलों के लिए समय निकालना कठिन है फिर भी वह आपस में मेलजोल बढ़ाते हुए वर्षाे से आ रहे है।
वहीं दूसरी पारी की मुख्य अतिथि प्रदेश उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून द्वारा पिछले कुछ दिनों से पुलिस लाइन रेसकोर्स और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य के पत्रकारों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए और उत्तरांचल प्रेस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारों की मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए बीच-बीच में इस तरह की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बहुत ही सराहनीय है। गरिमा ने कहा की मैच देखकर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि हमारे राज्य के पत्रकार न सिर्फ अपने काम में अव्वल हैं अपितु बहुमुखी प्रतिभा के धनी है।
इस दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने मैच में खेल रहे सभी प्रतिभागियों से टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्त गरिमा दसोनी का परिचय कराया एवं पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
खेल संयोजक ने जानकारी देते हुए बताया की विभिन्न टीमों के बीच में लीग मैचेस के बाद 03 नवंबर को सेमीफाइनल और 4 तारीख को पुलिस लाइन में फाइनल मैच होने जा रहा है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, भगवती कुकरेती, बालम सिंह तोपवाल, क्लब सदस्य अरुण शर्मा, एसपी उनियाल, राजीव उनियाल, राजेश बड़थ्वाल के साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।