डिम्मर (सिमली) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश एवं प्रदेश में जहां हिमालय से लेकर सागर तक तिरंगा फहराया गया वहीं धार्मिक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से परिपूर्ण श्री बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों के मूल ग्राम डिम्मर में भव्य ढंग से स्वाधीनता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में तमाम वक्ताओं ने कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में जोश के साथ भारत माता की जय के जयकारे लगाये जा रहे थे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात ग्राम डिम्मर में श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के तत्वावधान मेंआयोजित पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया।चमोली उद्यान विभाग के माध्यम से प्राप्त हुए फलदार वृक्षों को केंद्रीय पंचायत द्वारा ग्रामीणों को वितरित किए गए और ग्रामीणों द्वारा अपने खेत, बगीचे में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक मोहन प्रसाद डिमरी, बद्रीनाथ डिमरी, धार्मिक केंद्रीय पंचायत के सचिव भगवती प्रसाद डिमरी, पंचायत के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व प्रधानाचार्य हर्षवर्धन डिमरी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश डिमरी, गोपी डिमरी, संजय डिमरी प्रभुकांत,आचार्य सत्य प्रसाद खंडूरी,नरेश खंडूरी, बुद्धिबल्लभ डिमरी, गोवर्धन डिमरी जगदीश डिमरी, डॉ० सुनील डिमरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप डिमरी, मूल पंचायत के सचिव मुकेश डिमरी, पूर्व प्रधान श्रीमती सावित्री डिमरी, राकेश डिमरी, रविंद्र खंडूरी,सुबोध डिमरी, संतोष डिमरी, शोभित डिमरी आदि शामिल थे।