चमोली
आज दिनांक 06/10/2023 को समय लगभग 11:00 बजे बिरही वेडुबगड़ पुलिस चेक पोस्ट के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली से आ रहे टेंपो ट्रैवलर्स यात्री वाहन संख्या DD01M 9285 तथा बिरही की ओर से आ रही बाइक नंबर UK11A 2825 आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिसमें बाइक में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद एसपी और पुलिस के हालात अधिकारी मौके पर पहुंचे
नाम पता मृतक
1-कांस्टेबल सचिन कुमार पुलिस लाइन गोपेश्वर
2-कांस्टेबल जयवीर पुलिस लाइन गोपेश्वर
3-दीपक पुत्र शिवनाथ निवासी पुराना बाजार चमोली उम्र लगभग 30 वर्ष।