दर्दनाक हादसा : टैंकर की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, तीन घायल…
पौड़ी गढ़वाल, श्रीनगर : 13-8-2024 को कोतवाली श्रीनगर पर चौकी श्रीकोट से द्वारा आर0टी0 सेट सूचना मिली कि रामा होटल श्रीकोट में महाराष्ट्र के यात्री जोकि बद्रीनाथ से दर्शन कर वापस आये थे व होटल में रुके हुए थे जिनमें से कुछ महिला यात्री रामा होटल के बाहर बैठे थे कि अचानक श्रीनगर की ओर से श्रीकोट आ रहे एक पानी के टैन्कर ट्रक सं0 UK12 CA 0032 ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पहले एक गाय के बछड़े पर टक्कर मारी व उसके बाद रामा होटल के बाहर बैठे यात्रियों के की ओर जाकर होटल की दीवार तोड़ दी।
जिससे 2 महिला यात्री उक्त पानी के टैन्कर के नीचे दब गयी है इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली मय फोर्स के मौके पर पहुँचे व मौके पर जे0सी0बी0 की मदद से टैन्कर के नीचे दबी महिलाओं को बामुश्किल निकाला गया जिसमें से एक महिला यात्री ललिता ताउरी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व 4 अन्य महिला घायलों यात्रियों को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया जहाँ पर एक महिला यात्री सरिता उर्फ गौरी को भी चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। बेस अस्पताल में अभी 03 अन्य घायलों 1) सारिका राजेश राठी 2) सन्तोषी धनराज राठी व 3) मधुबाला राजेन्द्र कुमार का बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार चल रहा है।
नाम पता मृतक:-
01. ललिता ताउरी पत्नी हरीश ताउरी निवासी गोपालजिन जिला अकोला महाराष्ट्र उम्र 50 वर्ष
02. सरिता उर्फ गौरी भैमा पत्नी नरेश निवासी तिजकरा जिला अकोला महाराष्ट्र उम्र 50 वर्ष
नाम पता घायल:-
01. सारिका राजेश राठी पत्नी राजेश राठी निवासी मोधा तहसील दरैपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र उम्र 46 वर्ष
02. सन्तोषी धनराज राठी पत्नी धनराज बालकृष्ण राठी निवाली तालुका भोतमार जिला भोतमार महाराष्ट्र उम्र 45 वर्ष
03. मधुबाला राजेन्द्र कुमार पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी किथोरखैत जिला अकोला महाराष्ट्र उम्र 54 वर्ष