केदारनाथ में इस पायलट की हो रही तारीफ़ पैदल रास्ते में लैंड कर दिया हेलीकॉप्टर यात्रियों की बचाई जान

रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ
आज सोमवार को केदारनाथ में मौसम खराब होने के कारण एक हेलीकॉप्टर द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जानकारी के अनुसार पायलट को मौसम खराब होने के कारण जब कुछ भी नहीं दिखाई दिया तो उसने सूझबूझ दिखाते हुए पैदल घोड़ा खच्चर मार्ग पर ही हेलीकॉप्टर को लैंड करवा दिया और हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों की जान बचाई इसके बाद सोशल मीडिया पर पायलट की सूझबूझ की जमकर तारीफ हो रही है
केदारनाथ सड़क पर हेलीकॉप्टर किराया लैंड
केदारनाथ-सोमवार को केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा होते होते टल गया है। खराब मौसम होने के कारण केदारनाथ हैली ने पैदल रास्ते पर आपातकालीन लैंडिंग कर दी।
जानकारी के अनुसार ट्रांस भारत का हेली श्री केदारनाथ से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी जा रहा था कि अचानक मौसम खराब होने तथा अचानक घना कोहरा लगने के कारण पायलट द्वारा सुरक्षा की दृष्टिगत हेली को वापस श्री केदारनाथ की तरफ गरुड़ चट्टी में आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। हेली में बैठे सभी यात्री एवं पायलट सुरक्षित हैं। और बाबा केदार और पायलट कब बार-बार आभार प्रकट कर रहे हैं।