ChamoliBadrinathDelhiKedaranathउत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनपर्यटनरुद्रप्रयागवीडियो

मंदिर समिति के सदस्यों और अध्यक्ष के मध्य तनातनी ऑडियो वायरल पूरे प्रकरण में सदस्यों द्वारा लिखित शिकायत मुख्यमंत्री दरबार में……

देहरादून

पिछले काफी लंबे समय से विवादों में बद्री केदार मंदिर समिति एक बार फिर

 फिर विवादों के घेरे में आ गई है

 

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति। विवाद इस समय समिति के सदस्यों और अध्यक्ष के बीच तमाम मुद्दों को लेकर हुई तकरार का है ।बोर्ड मीटिंग में सदस्य कितने आक्रामक है, और अध्यक्ष किस ढंग से सदस्यों को धमकाने पर आमादा है इस पूरे प्रकरण का एक ऑडियो हुआ लीक

 

पहले आप सुनिए यह ऑडियो

 

 

12 जुलाई को हुई बोर्ड मीटिंग में सदस्यों व अध्यक्ष के बीच हुई तीखी तकरार का ऑडियो हुआ है लीक।

 

समिति के भीतर कोई भी महत्वपूर्ण फैसला समिति की बोर्ड बैठक में ही लिया जाता है यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। मौजूदा समिति में कुल 11 सदस्य एक उपाध्यक्ष वह एक अध्यक्ष हैं। बोर्ड मीटिंग में बिना सदस्यों की सहमति के कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं हो सकता है। बीते 1 साल से प्रादेशिक व राष्ट्रीय समाचार पत्रों में केदारनाथ के गर्भ गृह में लगे सोना पीतल वाले मामले से लेकर तमाम मुद्दों पर मंदिर समिति विवादों के घेरे में आई है। अब इन तमाम सवालों को लेकर समिति के सदस्यों ने ही समिति के अध्यक्ष के खिलाफ बोर्ड मीटिंग में मोर्चा खोला है।

 

बोर्ड मीटिंग में सदस्यों के द्वारा जिन विषयों पर चर्चा की गई थी उसे उलट समिति के अध्यक्ष ने अपने मनमानी ढंग से प्रस्ताव को लिखवाये है। यह आप मंदिर समिति के सदस्यों ने लिखित में मुख्यमंत्री को भेजी गई है

 

बोर्ड मीटिंग में समिति के एक वरिष्ठ सदस्य सभी सदस्यों के हस्ताक्षर से बनाया हुआ आरोप पत्र पढ़ रहे हैं। ऑडियो से प्रतीत हो रहा है कि आखिर केदारनाथ के गर्भ गृह में बिना समिति के प्रस्ताव पारित हुए लगे सोने को लेकर बोर्ड सदस्य भी सवाल उठा रहे हैं। और सोना पीतल हो गया वाला मुद्दा गरमाया हुआ है। बोर्ड मीटिंग में ही समिति के अध्यक्ष द्वारा अपने अंदाज में सदस्यों को धमकाया जा रहा है। वायरल ऑडियो की पुष्टि के लिए जब हमने समिति के सदस्यों से संपर्क किया तो श्रीनिवास पोस्ती व पुष्कर जोशी ने 12 जुलाई को हुए इस पूरे प्रकरण की पुष्टि की है। समिति के दोनों सदस्यों ने बातचीत में यह भी बताया समिति के सभी सदस्यों द्वारा तमाम गड़बड़ी की एसआईटी जांच

को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष लिखित शिकायत भी दर्ज की गई है।

 

सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल 5 सितंबर से शुरू होने वाले उत्तराखंड के विधानसभा सत्र में भी यह मामला विपक्ष के द्वारा गरमाने के आसार हैं।

इस संबंध में सदस्यों से बातचीत के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो फिर हमने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी योगेंद्र सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने इस बात को कबूल किया कि 12 जुलाई को संपन्न हुई बोर्ड बैठक में माननीय सदस्यों के द्वारा कई मामले  उठाए गए थे

हालांकि सोना पीतल मामले में पर्यटन धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने जांच का ऐलान किया था लेकिन मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें इस प्रकार के जांच का अभी तक शासन या किसी भी स्तर से कोई भी आदेश नहीं मिला है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button