निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को शीघ्र दूर करने के दिये निर्देश।
21मार्च को रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा थाना लक्ष्मणझूला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लेकर थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक किया गया एवं कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया व निरीक्षण में पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने की हिदायत दी गई।
द्वारा बताया गया कि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र पर्यटक स्थल व धार्मिक स्थल के रूप में महत्वपूर्ण पहचान रखता है जिस कारण देश विदेश से काफी संख्या में यहाँ पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहता है जिसके दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि अधीनस्थ सभी कार्मिक अनुशासित होकर पर्यटकों के साथ मृदु भाषी व विनम्र व्यवहार करें।
तत्पश्चात द्वारा थाने पर उपस्थित विवेचकों का लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण के सम्बन्ध में आदेश कक्ष आयोजित कर सभी विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं में प्रभावी विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन कर विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर पारदर्शिता से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।