DelhiUttar pardeshUttrakhandक्राइमदेहरादूनहेल्थ
पुलिस एनकाउंटर में रिलायंस ज्वेलर्स के 2 लाख के ईनामी डकैत को लगी गोली
देहरादून
आज के ही दिन हुई राजपुर रोड पर हुई डकैती में बड़ी कार्यवाही
दून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही
दो लाख का ईनामी विक्रम यूपी से हुआ गिरफ्तार और देर रात विधिक कार्यवाही और हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर हमला करने पर हुआ घायल
देर रात गहन पूछताछ व कानूनी कार्यवाही के उपरांत हथियार की रिकवरी के लिए प्रेमनगर के जंगल एरिया में अभियुक्त ने किया पुलिस पर रिकवरी की प्रक्रिया दौरान जानलेवा हमला
संयुक्त टीम ने बचाव में किया फायर, बदमाश विक्रम के पैर में लगी गोली
अभियुक्त विक्रम की निशादेही पर एक लोडेड पिस्टल की गई बरामद
अब तक घटना व साजिश में शामिल आठ हो चुके गिरफ्तार