
आज स्वास्थ्य उपकेंद्र रायपुर, देहरादून में एनीमिया मुक्त अभियान के तहत “प्लस एनीमिया महाभियान” का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया।
देहरादून : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत, इस महाभियान के जरिये राज्य की 1874 राजकीय चिकित्सा इकाइयों में एनीमिया जांच हेतु विशेष स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे। गर्भवती महिलाओं को उनके हीमोग्लोबिन स्तर के आधार पर वर्गीकृत कर निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा।
इस महाभियान को T4 रणनीति (Test, Talk, Treat, Track) के तहत संचालित किया जाएगा, जो स्वस्थ माताओं और बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद् सुरेश भट्ट मौजूद रहे।