
केदारनाथ
तीर्थ पुरोहितों ने शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण आज से केदारनाथ में निर्माण कार्य रोकने का ऐलान किया है साथ ही कहा है कि यही हाल रहा तो केदारनाथ निर्माण सामग्री लेकर आ रहे हेलीकॉप्टर को भी उतरने नहीं दिया जाएगा केदारनाथ धाम में भू स्वामित्व सहित अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर केदारनाथ तीर्थपुरोहितों का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा मंगलवार को भी संदीप सेमवाल और कमल तिवारी आवरण अनशन पर डटे रहे हालांकि हाई एटीट्यूड होने की वजह से उनकी तबीयत भी बिगड़ने लगी है उधर बद्री केदार मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह वार्ता के लिए गए किंतु तीर्थ पुरोहित नहीं माने केदारनाथ मंदिर परिसर में एक किनारे तीर्थ पुरोहितों द्वारा तंबू लगाकर आंदोलन किया जा रहा है कार्मिक अनशन के बाद तीर्थ ने विदेश सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है बीते 24 घंटे से किसी प्रशासन अधिकारी और जनप्रतिनिधि के मौके पर न पहुंचने से तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश है केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि शासन प्रशासन के प्रतिनिधि को आकर उनसे वार्ता करनी चाहिए उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
तीर्थ पुरोहितों की यह है मांगे
- केदारनाथ में भू स्वामित्व
- वर्ष 2013 में वास आउट हुए भावनाओं के बदले नए भवन बनाने के लिए
- केदारनाथ में सोना प्रकरण की निष्पक्ष जांच
- बिना विश्वास में लिए बगैर तीर्थ पुरोहितों के भावनाओं से छेड़छाड़ ना करने की मांग