पाबौ चिप्पलघाट वाहन दुर्घटना में मृतकों के घर सांत्वना देने पहुंचे मंत्री गमगीन माहौल में हर कोई हो गया भावुक
पाबौ /पौडी गढ़वाल /अरुण पंत
रविवार शाम को जनपद पौड़ी गढ़वाल के पाबौ चिपलघाट वाहन दुर्घटना में मृतकों के घर पहुंचे ,
गांव में पहुंचकर मंत्री धन सिंह रावत ने दुःख जताया इस ग़मगीन माहौल में स्वयं मंत्री धन सिंह रावत भी स्वयं भावुक हो गए ,
आपको बता दे रविवार शाम को मैक्स वाहन दुर्घटना में दो युवकों की अकस्मात मृत्यु हो गई थी यह दोनों युवक मिलाई गांव के थे ,
दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट अभी तक पता नहीं चल पाया है आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी जिस कारण दुर्घटना हो गई आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत परिवार को सातवांना देने पहुंचे।
सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने लिखा
साबर सिंह एवं भोपाल सिंह ग्राम मिलाई चिपलघाट पाबौं सड़क हादसे में निधन की समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ,आज उनके आवास पर जाकर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की,मैं
भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे
ॐ शांति ॐ