PabouPaithaniPauri garhwalThalisainTripalisainUttrakhandगढ़वालशिक्षाहेल्थ

पाबौ, थलीसैण के मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित ! धूमधाम से मनाया गया राठ जन विकास समिति का स्थापना दिवस समारोह

देहरादून

 

राठ जन विकास समिति का २३ वा स्थापना दिवस आज संस्कृति बिभाग के प्रेक्षा गृह मे बड़ी धूम धाम से मनाया गया।


स्थापना दिवस पर मुख्य अथिति के रूप मे मेजर जनरल गुलाब सिंह रावत, अति विशिष्ट अथिति के रूप मे  मातबर सिंह रावत, अध्यक्ष राज्य सहकारी संघ, पद्मश्री कन्हैयालाल पोखरियाल जी ने प्रतिभाग किया।

 

स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष  शेखरानंद रतूड़ी जी ने राठ प्रवासियों को उनके द्वारा समिति मे कार्यकर्मो मे बड़चढ़कर प्रतिभाग करने पर सभी को साधुवाद दिया गया और समिति के द्वारा जनहित मे किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला गया।

 

अध्यक्ष  रतूड़ी जी ने बताया की लम्बे समय से समिति राठ क्षेत्र मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ स्थलीय रूप से विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने का कार्य कर रहा है, एन आई बी एच के सहयोग से उक्त. कार्य मे सहयोग किया जाता है।

रतूड़ी द्वारा राठ भवन के लिए प्रवासी राठ परिवारों को दिल खोलकर समिति का सहयोग करने का आवहन किया गया। समिति के शिविरो मे अभी तक लगभग २५०० से अधिक लोगो को लाभ मिला। समिति द्वारा अभी तक १६६ बच्चो को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मे बिगत वर्षी मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने पर आर्थिक सहायता के रूप मे दे चुकी है।

गत वर्षो से उत्तराखंड के प्रमुख लोक पर्व इगास को दिब्य और भव्य रूप से देहरादून मे आयोजन कर रही है, गत वर्ष समिति के इगास कार्यकर्म मे मुख्य अथिति के रूप मे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने पधार कर समिति का मान बढ़ाया और समिति की मांग पर इगास के लिए इस वर्ष से राजकीय अवकाश घोषित कर दिया।

समिति शिक्षा के क्षेत्र मे बहुमूल्य योगदान दे रही है जिसके लिए हर वर्ष सदूर राठ क्षेत्र के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं मे अपने अपने विकासखंडो मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चो को प्रोत्साहन के रूप मे छात्रवृत्ति दे रहा है

इस वर्ष समिति १२ बच्चो का प्रोत्शाहन के रूप मे क्रमशः पांच हज़ार, तीन हज़ार और दो हज़ार रुपये दे रही है।

इस वर्ष सामानित होने वालों मे इंटरमीडिएट परीक्षा मे विकासखंड पाबो से कु स्नेहा, प्रथम, कु श्रेया द्वितीय, कुमारी सलोनी तृतीय थैलीसैन विकासखंड से कुमारी सुमन, प्रथम शोभा ममगाइ, द्वितीय, कुमारी दीक्षा तृतीर्य स्थान पर तथा हाई स्कूल परीक्षा मे विकास खंड पाबो से कु चंदिनी, प्राथन, कु श्रुति द्वितीय, कुमारी सानिया तृतीय स्थान हेतु, विकास खंड थैलीसैण से कु शिवानी प्रथम,राहुल कंडारी द्वितीय, राशि नेगी तृतीय होने पर सामानित किया गया।

खेल के क्षेत्र मे ग्राम मनकोली की कुमारी शालिनी को राज्य स्तरीय बॉक्सिंग मे द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया तथा योगा के क्षेत्र मे कुमारी रेखा रतूड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर प्रियांशी रतूड़ी को अंडर १८ फोटबाल मे गोल्ड मेडिल प्राप्त होने पर सामानित किया गया।

हेमवंती नंदन बहुगुणा विश्वविधालय को एम डी मे गोल्ड मेडिलिस्ट डॉक्टर दीपिका खांकरियल को सामानित किया गया।

 

कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राठ क्षेत्र की मातृ शक्ति और होनहार कलाकारों ने प्रस्तुत किये, जिसमे डॉक्टर शिवचरण नौड़ियाल आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।

बैठक में समिति के महासचिव  पुरुषोत्तम ममगांई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कै0 गोविन्द सिंह रावत, उपाध्यक्ष  बीना रतूड़ी,  राजेन्द्र सिंह नेगी,, कोषाध्यक्ष  मेरहवान सिंह गुसांई, संगठन सचिव  आनन्द सिंह रावत, सलाहकार  कुलानंद घनशाला, सांस्कृतिक सचिव  तारेष्वरी भण्डारी,  अषोक रावत,  राम प्रकाष खंकरियाल,  राकेश मोहन खंकरियाल, मीडिया प्रभारी  मातबर सिंह कंडारी, विधि सलाहकार  नन्द राम ममगांई,  भागीरथ ढान्दियल,  राकेश भट्ट जी,  हीरामनी भट्ट,  दीवान सिंह नेगी,  कमलेश्वर प्रसाद रतूड़ी,  विक्रम सिंह कण्डारी, महेश खंकरियाल, सोहन सिंह गुसाईं, श्रीमती सीमा भण्डारी, कृपाल टम्टा,  हरी प्रसाद गोदियाल, अनन्द सिंह रावत,
आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button