ChamoliCrimeKedaranathUttrakhandक्राइमगढ़वालदेहरादूनपर्यटनरुद्रप्रयाग

पत्रकार गजेंद्र रावत पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा कोतवाली डालनवाला में मुकदमा

देहरादून

पत्रकार गजेंद्र रावत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज फेसबुक पोस्ट का मामला

 

 

सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्यों को प्रसारित कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के संबंध में कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत किया गया अभियोग

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से कोतवाली डालनवाला में दी गई थी तहरीर

कोतवाली डालनवाला

 

संभावित इस पोस्ट से हुआ मुकदमा दर्ज

 

हमारे द्वारा पत्रकार गजेंद्र रावत की जब फेसबुक पोस्ट खंगाली गई तो यही एक फोटो और पोस्ट मिली जिससे प्रतीत होता है, इसी पोस्ट के कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,

 

वादी  हरीश गौड़, मीडिया प्रभारी श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा कोतवाली डालनवाला में लिखित तहरीर दी कि गजेंद्र रावत नाम के व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक पेज पर मा0 स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड तथा गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल बलूनी तथा बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय के संयुक्त फोटो को पोस्ट करते हुए उनके संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई है, साथ ही श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ समिति के अध्यक्ष के विरुद्ध भ्रामक तथ्य प्रसारित करते हुए लोगों कि श्रद्धा के केंद्र श्री बद्रीनाथ केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाये आहत हुई है। इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति गणेश पवार द्वारा उक्त भ्रामक पोस्ट को अपने मोबाइल के माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया गया है।

हरीश गौड़ द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर फेसबुक पेज संचालक गजेंद्र रावत तथा गणेश पवार के विरुद्ध थाना डालनवाला में मु0अ0सं0 – 98/24 धारा 505(2) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इस संबंध में जब पत्रकार गजेंद्र रावत से संपर्क किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button