
पौड़ी गढ़वाल यम्केश्वर
यमकेश्वर ब्लॉक में आपदा से इस वक्त हालत बिगड़ चुके हैं सड़क मार्ग से जाते हुए जगह-जगह सड़क जमीदोज हो रही है कई गांव में भूस्खलन से मकान टूट चुके है
लगभग 20 से अधिक गांव को जोड़ने वाला बैली ब्रिज आपदा की भेंट चढ़ गया है
ग्रामीणों ने बताया कि यह ब्रिज 2022 की आपदा के समय क्षतिग्रस्त हुआ था लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के कारण इसकी मरम्मत नहीं की गई जिस कारण यह ब्रिज पूरा टूट गया है ,
लगभग 20 गांव का संपर्क सड़क मार्ग से कट गया है अब ग्रामीणों को तेज पानी की वह के साथ नदी पार कर दूसरी तरफ जाना पड़ रहा है
अत्यधिक बरसात के कारण सतेड़ी नदी में उफान पर होने से झम्पा पुल टूट गया है, बताया जा रहा है कि पिछले बरसात में आई आपदा में इसकी दीवार टूट गयी थी।
ये पुल देवराना,धारकोट,किमसार आवई, गुंडी को सीला बिथयानी, ठाँगर , कांडी आदि गांवों को जोड़ने वाला एक मात्र साधन था जो कि अब ढह गया। झम्पा पुल 1980-1990 के दशक का बना हुआ था जो कि नदी के दोनों किनारों पर बसे ग्रामीणों का एक मात्र आने जाने का साधन था।