DelhiUttrakhandकुमाऊँदेहरादूनहेल्थ
अपने स्वास्थ्य के बारे में एक्सीडेंट के बाद हरीश रावत ने दी जानकारी

देहरादून
कल देर रात पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड रहे हरीश रावत के एक्सीडेंट के बाद आज सुबह अपने स्वास्थ्य के बारे में हरीश रावत द्वारा फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी गई
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा
हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है। सोशल मीडिया में कुछ दोस्तों ने डाला है तो उससे कुछ लोग चिंतित होंगे, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं।