GangolihatGangolihathPithoragadhUttrakhandकुमाऊँहेल्थ
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में 3 वर्ष के बच्चे को ले गया गुलदार

पिथौरागढ़
गंगोलीहाट तहसील के कोठेरा गाँव में दोपहर के बाद करीब 4 बजे के आसपास घात लगाये गुलदार ने 3 बर्षीय बच्चे को मुख में दबाकर जंगल की ओर ले गया।
ग्रामीणों के द्वारा जंगल में बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है
गंगोलीहाट के प्रधान पति गोविंद सिंह बिष्ट ने बताया क्षेत्र में गुलदार काफी समय से एक्टिव था ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को पिंजरा लगाने और ग्रस्त के लिए भी कहा गया था अब क्षेत्रीय जनता में गुलदार को मारने के लिए ग्रामीण मांग कर रहे हैं।