Pauri garhwalUttrakhandउत्तराखंडक्राइमगढ़वाल

गढ़वाल श्रीनगर  अमित रावत निकला साहिल ! खुली पोल पट्टी युवा नेता भंडारी को बाटला हाउस से मिली धमकी क्या है पूरा मामला जानिए 

पौड़ी गढ़वाल श्रीनगर: 

By  Kuldeep rawat

गढ़वाल श्रीनगर  अमित रावत निकला साहिल ! खुली पोल पट्टी युवा नेता भंडारी को बाटला हाउस से मिली धमकी क्या है पूरा मामला जानिए 

श्रीनगर गढ़वाल के समाजसेवी और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी को बाटला हाउस के नाम पर लगातार  धमकियां मिल रही है,

जिसको लेकर वह आज मंगलवार शाम को श्रीनगर गढ़वाल पुलिस थाने में तहरीर देने गए
क्या है पूरा मामला
2 दिन पहले रविवार को समाजसेवी और जिला उपाध्यक्ष भाजपा लखपत सिंह भंडारी ने फेसबुक पर एक युवक जो नाई की दुकान चलाता है और धर्म विशेष का है
 उसकी फेसबुक पर अमित रावत नाम से आईडी बनी देखी जिससे उसने कई युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी
जब इस मामले की तहकीकात और असलियत जाने के लिए वह श्रीनगर के युवक जिसका नाम साहिल है पूछने गए तो वह युवक उन सभी आरोपों से मुकर गया बताया गया कि इस मामले को लेकर दो दिन पहले भी
 उसके पास कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज की थी
 लेकिन उसके बाद भी वह युवक फर्जी आईडी मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई
 इन सभी बातों को लेकर लखपत सिंह भंडारी जब उसयुवक के पास पहुंचे थे ,
जिसने भी सुना सभी हैरान हो गए लखपत सिंह भंडारी के द्वारा इस पूरे मामले की कार्रवाई उनके द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यमसे दिखाया गया और वह वीडियो इतना वायरल हो गया की 2 दिन में 10 मिलियन से ऊपर उस वीडियो को देख चुके हैं अभी भी लगातार फेसबुक पर यह वीडियो वायरल हो रहा है
उस वीडियो में हजारों की संख्या में कमेंट आ रहे हैं ,
मामला अब यह हुआ अनजान नंबरों से  लखपत सिंह भंडारी को धमकी भरे फोन आ रहे हैं  और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात कही जा रही है ,
इसके बाद लखपत सिंह भंडारी द्वारा आज मंगलवार शामको पुलिस थाने में तहरीर दी गई ।
लखपत सिंह भंडारी इससे पहले भी केमिकल से फल धोने और बिना लाइसेंस की मीट की दुकान चलाने वाले मामले में काफी सुर्खियों में आए थे श्रीनगर के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी वर्ग मानते हैं कि जिस प्रकार युवा नेता लखपतसिंह भंडारी हिंदुत्व के मुद्दे लव जिहाद के मुद्दों पर बेबाकी से बोलते हैं और आए दिन रोज नये खुलासे करते है प्रशासन पुलिस की तरफ से उनको सुरक्षा दी जानी चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button