CrimePabouPaithaniPauri garhwalThalisainTripalisainUttrakhandगढ़वालदेहरादूनराजनीति

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने खिलाफ दुष्प्रचार को लेकर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को पुलिस में दी तहरीर

देहरादून

 

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल ने आज एसपी सिटी देहरादून को अपने खिलाफ  दुष्प्रचार को लेकर शिकायती पत्र दिया है

यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है

 

 

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लिखते हैं

आज एस.पी. सिटी, देहरादून से मुलाकात कर उन्हें वरिष्ठ अधीक्षक के नाम संबोधित पत्र में मेरे व कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु कार्रवाई की मांग की।

कृपया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन श्री मथुरादत्त जोशी के पत्रांक संख्या पीसीसी/413/22 दिनांक 13 फरवरी, 2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। अवगत कराना है कि मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व में विधानसभा क्षेत्र थलीसैण एवं

विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर से उत्तराखण्ड विधानसभा का निर्वाचित सदस्य रहा हूं। राष्ट्रीय राजनैतिक दल के सदस्य के रूप में प्रदेशभर में मेरी अपनी राजनैतिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा है। वर्तमान में मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वर्किंग कमेटी (सी.डब्ल.सी) का विशेष आमंत्रित सदस्य हूं तथा पार्टी एवं क्षेत्रीय जनता मुझे भविष्य की संभावना के रूप में देखती है। 2022 के विधानसभा चुनाव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक छबि को धूमिल करने की दृष्टि से मेरी राजनैतिक प्रतिद्वंदी पार्टी के साथ मिलकर उपरोक्तानुसार मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर एक झूठा पत्र सोशल मीडिया में वायरल कराया गया जिससे धार्मिक गोलबंदी कर विधानसभा चुनाव में मतों का धुर्वीकरण कर मुझे व मेरी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया गया। उपरोक्त की हमारी पार्टी द्वारा थाना कोतवाली नगर, देहरादून को शिकायती पत्र के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले और अधिक बुलंद हुए, परिणामानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा पुनः मेरी व मेरी पार्टी की छबि को धूमिल करने की बदनीयती से उसी फर्जी हस्ताक्षर वाले पत्र को सोशल मीडिया पर प्रचारित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

महोदय, इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने की आवश्यकता है। मेरे संज्ञान में आया है कि इसी प्रकार का एक पत्र उमेश नैथानी मो० नम्बर 9675301119 एवं रविन्द्र नाथ कौशिक नामक व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचारित-प्रसारित कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भडकाने का प्रयास किया जा रहा है (सोशल मीडिया पर प्रचारित पत्र की क्लिपिंग संलग्न है)।

अतः महोदय से आग्रह है कि उमेश नैथानी एवं रविन्द्रनाथ कौशिक नामक व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जा रही संलग्न पोस्ट का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धितों के खिलाफ सक्षम धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज कर शीघ्र उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें।

इस मामले में पत्रकार रविंद्र नाथ कौशिक सोशल मीडिया के माध्यम से लिखते हैं कि आज उन्हें कांग्रेस कार्यालय से सूचना प्राप्त हुई है कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र पुलिस को दिया गया है

वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र नाथ कौशिक लिखते हैं

 

कांग्रेस भवन से खबर है कि मेरे खिलाफ मुकदमा अंकित कराया गया है। देर सबेर तो ये होना ही था। बेचारे कब तक सब्र से काम लेते। हालांकि बनफूलपुरा में महिला पुलिस कर्मियों और पत्रकारों तक की निर्मम पिटाई के बाद भी, और कांग्रेस नेताओं के पुलिस और पत्रकारों की बजाय दंगाईयों से ही सहानुभूति दर्शाने पर भी मैंने कोई टिप्पणी करने की बजाय संयम बरता। खैर, मुकदमे के वादी सज्जन नेता हैं, मित्र न सही ( भला पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से अपनी क्या बराबरी, मित्रता तो बराबर वालों में ही होती है) खूब परिचित तो हैं ही। बात यहां वैचारिक है। सो,चलेगा। आगे कुछ होगा तो फीडबैक दूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button