UttrakhandKashipurकुमाऊँहेल्थ
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का देर रात एक्सीडेंट डिवाइडर से टकराई गाड़ी

उधम सिंह नगर
बड़ी खबर जनपद उधम सिंह नगर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का वाहन बाजपुर में दुर्घटनाग्रस्त
देर रात हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जाते समय हरियाणा मिष्ठान भंडार के समक्ष सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई कार। रात लगभग 12:30 बजे की घटना
वहां में पूर्व सीएम हरीश रावत को देखकर तत्काल उन्हें ले जाया गया सरकारी अस्पताल सीटी स्कैन एक्स-रे और सभी जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें स्वस्थ पाया और उन्हें देर रात छुट्टी दे दी गई
इतने बड़े एक्सीडेंट के बाद भी उनकी गाड़ी के एयर बैलून नहीं खुला
दुर्घटना में पूर्व सीएम के साथ साथ वाहन चालक तथा उनके गनर इस एक्सीडेंट में बाल बाल बचे।