पौड़ी गढ़वाल / पाबौ
पाबौ चिपलघाट के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त।
आज दिन लगभग 3 बजे एक वाहन अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जो कि सड़क से लगभग 50-80 मीटर नीचे जा गिरी जिसमें गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया जा रहा कि वाहन के अंदर वाहन मालिक ग्राम मणकोली विरेन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय सोहनलाल थे। जो कि सुरक्षित है।