नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को सहयोग, आश्रय देने वाले 2 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून/सेलाकुई : राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, 27 फ़रवरी को थाना सेलाकुई पर एक महिला द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 16 वर्ष के साथ मजदूरी का कार्य करने वाले 1 व्यक्ति फरहान के द्वारा बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने संबंधी प्रार्थना पत्र लाकर दाखिल किया गया।
जिसके आधार पर थाना सेलाकुई में फरहान पंजीकृत कर पुलिस द्वारा अभियुक्त को धूलकोट तिराहे से गिरफ्तार किया गया था।
अभियोग की विवेचना में नाबालिक से दुष्कर्म की घटना में अभियुक्त का सहयोग करने तथा उसे आश्रय देने में 1 व्यक्ति दिनेश यादव, 1 युवती मुस्कान की संलिप्तता पाई गई, प्रकाश में आये दोनों अभियुक्तों को आज पुलिस टीम द्वारा जमनपुर सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त दिनेश यादव पुत्र छोटेलाल निवासी लखीमपुर खीरी हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई उम्र 25 वर्ष, मुस्कान उर्फ सफिया पुत्री समीम निवासी किरतपुर बिजनौर हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई उम्र 19 वर्ष है।