उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

सोशल मीडिया पर लोकसभा प्रत्याशी की भ्रामक खबर वायरल करने के प्रकरण में दून पुलिस की कार्यवाही

सोशल मीडिया पर लोकसभा प्रत्याशी की भ्रामक खबर वायरल करने के प्रकरण में दून पुलिस की कार्यवाही

भ्रामक खबर प्रसारित करने वाले यू-ट्यूब चैनल संचालक को थाने लाकर की पूछताछ, संचालक के विरूद्व की गई विधिक कार्यवाही

अभियुक्त द्वारा व्हाटस्एप ग्रुप ’’बॉबी पंवार मिशन लोकसभा 2024’’ से प्राप्त की थी उक्त फर्जी कथन/पेपर कटिंग

उक्त खबर पर वीडियो एडिट कर अपने यू-ट्यूब चैनल व फेसबुक पेज से की गई थी फर्जी पोस्ट वायरल

अभियुक्त से पूछताछ व तफ्तीश के आधार पर अभियोग में अभियुक्त व उसके सहयोगियो के विरूद्व की गई विभिन्न धाराओ की बढोत्तरी

सोशल मीडिया पर उक्त भ्रामक खबर को प्रसारित करने वाले सभी व्यक्तियों को किया जा रहा है चिन्हित, की जायेगी सख्त कार्यवाही

देहरादून : 2 फरवरी को लोकसभा प्रत्याशी, टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा थाना कोतवाली नगर पर दी गई लिखित तहरीर, जिसमें अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फर्जी कथन/पेपर कटिंग तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए उनकी छवि धूमिल करने तथा उक्त पेपर कटिंग के सम्बंध में सम्बन्धित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र से जानकारी करने पर उनके द्वारा ऐसी किसी खबर को प्रकाशित न होना अवगत कराने, के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-161/24, धारा 469, 501 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि “The Krishna Classes नाम के यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक फेक वीडियो/न्यूज प्रकाशित की जा रही थी, जिसमें लोकसभा प्रत्याशी टिहरी गढ़वाल के सम्बंध में एक फर्जी खबर को एडिट करने के उपरान्त यू-ट्यूब चैनल तथा फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था।

उक्त पेपर कटिंग के सम्बंध में जब सम्बन्धित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र से जानकारी की गई तो उनके द्वारा ऐसी किसी खबर को छापने का खंडन किया गया। जिस पर उक्त यू-टयूब चैनल के संचालक के सम्बंध में जानकारी की गई, तो उक्त यू-ट्यूब चैनल कृष्ण प्रसाद पुत्र केसरी चन्द्र, निवासी ग्राम अणु(प्लास) पो0ओ0 अणु, तहसील त्यूनी देहरादून, उम्र 25 वर्ष, वर्तमान पता लक्ष्मी निवास रायपुर देहरादून के नाम पर होना ज्ञात हुआ।

प्रकाश में आये अभियुक्त से कोतवाली नगर में पूछताछ की गई, जिसमें अभियुक्त कृष्ण प्रसाद द्वारा बताया कि उसने अपने यू-ट्यूब चैनल पर जो राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र की पेपर कटिंग लगाई थी, वह उसे एक व्हॉटस्एप ग्रुप ’’बॉबी पंवार मिशन लोकसभा 2024’’ के माध्यम से प्राप्त हुई थी, उक्त ग्रुप के 04 ग्रुप एडमिन सूरज सिंह, मनेन्द्र सिंह, सनी तथा साकेन्द्र सिंह है।

अभियुक्त द्वारा उक्त पेपर कटिंग पर एक वीडियो एडिट कर अपने यू- टयूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्त कृष्णा प्रसाद के मोबाइल को कब्जे में लेते हुए, उक्त अभियोग में धारा 465, 468, 471, 505(1), 201, 120(बी) भादवि की बढोतरी* करते हुए अभियुक्त को 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

अभियुक्त से पूछताछ तथा अब तक की विवेचना में विभिन्न स्रोतो से संकलित साक्ष्यों से उक्त पेपर कटिंग तथा आपत्तिजनक पोस्टों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पेज पर उपरोक्त नामों से (महेन्द्र रावत, राजू रावत उत्तराखण्डी, बाबी पवांर टिहरी लोकसभा फेसबुक पेज, चिरंजी भट्ट) तथा भूपेन्द्र रावत व पियुष जोशी द्वारा अपने नम्बरों से व्हट्सएप गु्रपों में प्रसारित/प्रचारित किया जाना प्रकाश में आया है।

इसके अतिरिक्त ऐसे सभी अन्य व्यक्तियों, जिनके द्वारा उक्त भ्रामक खबर को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है, को चिन्हित किया जा रहा है, उक्त सभी व्यक्तियो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button