Uttrakhandदेहरादून

Breaking : सचिवालय में हुई कैबिनेट की अहम बैठक, लिए गए 14 अहम फैसले

बड़ी खबर : कैबिनेट की अहम बैठक में लिए गए 14 फैसले, पढ़िए

Breaking : कैबिनेट की अहम बैठक में आए 14 प्रस्ताव

देहरादून : उत्तराखंड सचिवालय में आज कैबिनेट की एक अहम बैठक बुलाई गई। बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई जिसमे 14 प्रस्ताव पर चर्चा हुई और निर्णय लिए गए।

कैबिनेट के फैसले

 

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दी फैसलों की जानकारी

 

फैसले —–

 

1=प्राइवेट सुरक्षा नियमावली मैं संशोधन

 

2=यू सी सी नियमावली बदलाव।

 

3=यू सी सी में निर्धारण कमेटी में प्रकासन के लिए मांगा समय

 

4=राज्य सरकार की दृष्टि पत्र में की गई घोषणा के मुताबिक मेधावी छात्रों को मिलेंगे 50000 स्कॉलरशिप

 

5=पंतनगर की हवाई पट्टी का होगा विस्तारीकरण।

 

7 किलोमीटर लंबाई की भूमि दी जाएगी भूमि।

 

6=भाषा संस्थान अकैडमी द्वारा हिंदी उर्दू जौनसारी गढ़वाली के लिए 41पद सृजित किए गए

 

7=नीति नियोजन संस्थान के संगठनात्मक ढांचे में आंशिक संशोधन।

 

8=चिकित्साएक्स-रे टेक्नीशियन के 161 पद का सृजन

 

9=शिक्षा विभाग

 

10=वन विभाग अल्मोड़ा योगिता आश्रम समिति को वर्ष के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया

 

11= हवाई सेवा उड़ान योजना के अंतर्गत उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी सिस्टम योजना का गठन।

 

12=आयुष विभाग एवं आयुष शिक्षा विभाग में 82 नए पदों का सृजन।

 

13=आगामी बजट सत्र देहरादून में किया जाएगा आयोजित।

 

14_ आबकारी नीति को मिली मंजूरी, 4 हजार 4 सौ करोड़ का लक्ष निर्धारित।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button