प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को दी 8260 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को दी 8260 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
2047 के विकसित उत्तराखंड का रोडमैप प्रस्तुत करते हुए कहा “अब इंतजार नहीं, आगे बढ़ना है”
देहरादून, 9 नवम्बर।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती समारोह के मुख्य आयोजन में रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 8260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए वर्ष 2047 तक विकसित उत्तराखंड के लिए रोडमैप प्रस्तुत किया।
एफआरआई परिसर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने गढ़वाली और कुमाऊँनी भाषा में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि “25 वर्ष पूर्व जिस आशा और विश्वास के साथ उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था, आज वह सपने साकार हो रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 वर्षों में राज्य का बजट 4 हजार करोड़ से बढ़कर एक लाख करोड़ से अधिक हो गया है। बिजली उत्पादन चार गुना, सड़कों की लंबाई दोगुनी हुई है और 10 मेडिकल कॉलेज राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बना रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि “उत्तराखंड के पास अपार संभावनाएं हैं—यह विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बन सकता है। यहां के पर्व, संस्कृति और खानपान को पर्यटन से जोड़कर आर्थिक सशक्तिकरण संभव है।” उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट–वन फेस्टिवल, विंटर टूरिज्म, और ईको-टूरिज्म जैसे नवाचारों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्य के 15 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है और “हाउस ऑफ हिमालयाज” जैसे ब्रांड स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिला रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यूसीसी, धर्मांतरण विरोधी और दंगा नियंत्रण कानून जैसे निर्णयों ने उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाया है।”
प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया
> “जब भारत आज़ादी के 100 वर्ष मनाएगा, तब उत्तराखंड नई ऊंचाइयों पर होगा। हमें इंतजार नहीं, आगे बढ़ना है। केंद्र सरकार हमेशा उत्तराखंड के साथ खड़ी है।”
समापन में प्रधानमंत्री ने “वंदे मातरम” के जयघोष के साथ प्रदेश को रजत जयंती की शुभकामनाएं दीं।



