Paithaniउत्तराखंडदेहरादून

थाना पैठाणी सांकरसैण ओडागड़ का युवक ठगी के आरोप में गिरफ्तार

थाना पैठाणी सांकरसैण ओडागड़ का युवक ठगी के आरोप में गिरफ्तार

देहरादून : 25.11.2024 को वादी सूरज सिह राणा, निवासी- बुनका रतूडा, रुद्रप्रयाग द्वार कोतवाली पौड़ी में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुद्रप्रयाग से पाबौ, पैठानी जाने के लिए टैक्सी बुकिंग की गयी थी। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैश ना होने पर वादी को ऑनलाइन गूगल पे के माध्यम से पैसे ट्रासंफर करवाने के नाम पर वादी का मोबाइल फोन छीन कर भाग जाने के साथ ही वादी से गूगल पे द्वारा 23000 रु0/ की धोखाधड़ी की गयी। जिस पर कोतवाली पौड़ी में पर मु0अ सं0-56/24, धारा- 304(2),351(2), 352. 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

जिसके क्रम में कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा अपनी कुशलता व पेशेवराना तरीके से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त के बारे में वादी द्वारा बताए गये हुलिया अनुसार साक्ष्य संकलन कर ठोस सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन कर जानकारी जुटायी गयी। थाना क्षेत्रान्तर्गत सायंकालीन चेकिंग के दौरान बुआखाल,गोरख्याखाल तिराहा के पास वादी सूरज सिह राणा द्वारा बताये गये हुलिया अनुसार मिलता जुलता एक संदिगंध व्यक्ति मिला,जो पुलिस से बचने की कोशिश कर एक दुकान में छिपने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी जिसमें व्यक्ति द्वारा अपना नाम पंकज पोखरियाल (उम्र- 31वर्ष), निवासी- ओडागाड सांकरसैण पाबौ पौडी गढवाल बताया। उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी जिसमें करीब 07 मोबाईल फोन बरामद हुए , मोबाइल फोन के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में मेरे द्वारा जनपद पौडी में विभिन्न स्थानो से वाहनों कोए बुकिंग कर मोबाइल फोन छीनने की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। उपरोक्त अभियुक्त के द्वारा जनपद में की गई घटना के बारे जानकारी की गयी तो विभिन्न थानों में भी अभियोग पंजीकृत होना पाय़ा गया साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसमें वैधानिक कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button