Pabouउत्तराखंडदेहरादूनवीडियो

पाबौ पुलिस चौकी कांस्टेबल का ट्रांसफर पर ग्रामीणों ने की भारी आतिशबाज़ी, देखिए वीडियो…

 

 

पौड़ी गढ़वाल/पाबौ ब्लॉक 

कुलदीप रावत :

: आपने अक्सर देखा होगा कि शिक्षक जिला अधिकारी या बड़ा अफसर अधिकारी जब इनका ट्रांसफर होता है तो ग्रामीण बड़े स्वागत के साथ इन्हें विदाई देते हैं लेकिन आज हम आपको दिखाएंगे एक पुलिस के सिपाही जब 4 वर्ष के बाद अन्य दसरे पुलिस थाने में इनका ट्रांसफर हुआ तो कैसे ग्रामीणों ने बड़े ही स्वागत के साथ पुलिस सिपाही को विदाई दी।

हमारे उत्तराखंड को इसीलिए देवभूमि कहा जाता है
हमारे उत्तराखंड के पहाड़ और रास्ते भले ही टेढ़े-मेढ़े होते हैं लेकिन यहां के लोग बड़े ही सीधे होते हैं।

यहां यदि आप कुछ समय हमारे उत्तराखंड कि ग्रामीणों के साथ बिता देंगे तो यह आपको अपने परिवार का हिस्सा मान लेते हैं।

इसी का परिणाम है आज बहुत ही गमगीन माहौल में ग्रामीणों द्वारा पुलिस कांस्टेबल को विदाई दी गई ,

यह दृश्य जनपद पौड़ी गढ़वाल के पाबौ बाजार का है
आज पाबो पुलिस चौकी परिवार में चार वर्ष नो माह की सेवाएं देने वाले पुलिस का0 रविंद्र भट्ट का पाबो चौकी से कोटद्वार स्थानांतरण होने पर समस्त व्यापार संघ पाबो एवम क्षेत्रीय जनता ने अपने क्षेत्र से भव्य विदाई दी गई सभी की आंखें नम हो गई पुलिस कांस्टेबल रविंद्र स्वयं इस दृश्य को देखा यकीन नहीं कर पा रहे थे की क्षेत्रीय ग्रामीण और व्यापारी उन्हें इतना प्यार और सम्मान के साथ विदाई दे रहे थे।

समाज सेवी और युवा भाजपा पदाधिकारी भरत रावत ने बताया उत्तराखंड मित्र पुलिस हमेशा हमारे सुख-दुख में मुस्तैद रहती है जब से पुलिस चौकी का गठन हुआ है क्षेत्र में हमारे मित्र पुलिस हमेशा ग्रामीणों के साथ खड़ी रहती है ऐसे में हम सभी ग्रामीण और व्यापारियों का भी कर्तव्य बनता है अपने मित्र पुलिस का सम्मान के साथ विदाई की जाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button