गांव में शराब और मसाज पार्लर के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश, लाइसेंस रद्द करने की मांग…
पिछले माह अक्टूबर 2024 से लगातार ग्रामीण शराब और मसाज पार्लर खोले जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे है, दो बार DM ऑफिस में जा चुके है अभी तक आश्वासन के अलावा कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने आक्रोश बढ़ता जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव है पास में छोटे बच्चों का स्कूल है, मंदिर है यही पर स्कूल कॉलेज के बच्चे बस से उतरते चढ़ते है ग्रामीण नहीं चाहते कि यहां पर इस प्रकार का व्यवसाय चले …
यह बिल्डिंग भी मानकों के विपरीत बनी है। की पार्किंग नहीं है यह स्थान दुर्घटना ग्रस्त है आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है। शासन से आग्रह है कि हमारी परीक्षा न ले शीघ्र अति शीघ्र शराब का लाइसेंस निरस्त करें।
प्रदर्शनकारियों में कृष्ण पंत, अनीता पंत, ममता देवी, सरिता देवी, नीलम नेगी, कुन्ती त्रिपाठी, बेला भट्ट, सत्यभामा नौटियाल, मधु त्रिपाठी, कलावती नेगी, शशि नेगी, निर्मला गुसाईं etc