PaithaniPauri garhwalTripalisainउत्तराखंडगढ़वालवीडियोहेल्थ
राठ के त्रिपालीसैण का महिलाओं में मार पिटाई का वीडियो हो रहा है वायरल
पौड़ी/त्रिपालीसैण
By – arun pant
सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर पिछले दो दिन से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
बताया जा रहा है यह वीडियो त्रिपालीसैंण के कोकली गांव का है मवेशियों के खेत में जाने के कारण और फिर बच्चों के साथ झगड़ा मारपीट आए मामले में यह महिलाएं आपस में लड़ रही हैं
उम्र दराज महिला को मारने वाली कम उम्र की महिला की बेटी यह वीडियो बना रही है वीडियो देख यह प्रतीत हो रहा है फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस संबंध में अभी तक पुलिस के पास कोई भी शिकायत तहरीर नहीं पहुंची है ओर ना ही पुलिस को इस वीडियो के संबंध में कोई सूचना है ।