अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत फायर स्टेशन पिथौरागढ़ द्वारा औद्योगिक इकाइयों में जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत फायर स्टेशन पिथौरागढ़ द्वारा औद्योगिक इकाइयों में जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.04.2025 को फायर स्टेशन पिथौरागढ़ द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह-2025 के द्वितीय दिवस के अवसर पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री दया किशन के नेतृत्व में फायर यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा जनपद के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत मुख्य दुग्ध शाला पिथौरागढ़, महाकाली बेकर्स, संगम ट्रेडर्स एवं कृषक मैत्री मसाला उद्योग में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम, सुरक्षा उपायों एवं प्राथमिक प्रतिक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान संबंधित इकाइयों में अग्निशमन उपकरणों की जांच की गई तथा उनके संचालन की विधि को भी समझाया गया। साथ ही, सभी इकाइयों को अग्निशमन उपकरणों की नियमित रिफिलिंग एवं रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति सजग बनाना एवं आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना है।