उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…

फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून : 1/5/2025,कोतवाली/ विकासनगर,

आज 01.05.2025 को समय करीब 15.55 बजे सोम सिह पुत्र मेहर सिह निवासी हर्बरटपुर थाना विकासनगर देहरादून मो0न0 7983691274 शिकायतकर्ता मय हमराह अमित कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी लखनवाला थाना विकासनगर देहरादून मो0न07894146431, मनोज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी निगम रोड सेलाकुई थाना विकासनगर देहरादून मो0न0 9084415975, संजय तिवारी वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकासनगर ने थाना आकर 03 नफर अभियुक्त क्रमश 01- अमन पुत्र सोहन सिह उम्र 25 वर्ष 02- धीरज पुत्र यशवन्त सिह उम्र 30 वर्ष 03- विनोद पुत्र नरेन्द्र उम्र 41 वर्ष निवासीगण ग्राम कोलर थाना माजरा जिला सिरमौर हि0प्र0 लाकर दाखिल किये । शिकायतकर्ता सोम सिंह उपरोक्त द्वारा तहरीर कराया कि आज 01.05.2025 को उपरोक्त तीनो व्यक्तियो के द्वारा मेरी दुकान स्थित पांवटा रोड हर्बटपुर पर पनीर की दुकान पर आकर अपने आप को खाद्य विभाग के अधिकारी बताकर दुकान पर पनीर और मक्खन चैक करने लगे तथा पनीर व मख्कन को नकली बताकर हमारे विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का झांसा देकर मुझसे 3500 रुपये ले लिए।

जिसके बाद हमारे द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी से सम्पर्क करने पर पता चला की उक्त व्यक्तियो के द्वारा हमारे ,साथ ठगी की है जिस पर मेरे द्वारा मनोज के साथ मिलकर पीछा किया तो यह लोग हमे अमित होटल लखनवाला पर मिल गये वहा भी ये लोग अमित से सैम्पलिंग के नाम पर पैसे लेने का प्रयास कर रहे थे जिस पर हमारे द्वारा उक्त तीनो को पकड लिया गया थाना लाया गया ।

उपरोक्त व्यक्तियो की जामा तलाशी ली गयी तो इनसे कब्जे से एक काले रंग का छोटा बैग जिस पर लाल रंग mi लिखा है जिसके अन्दर 01 छोटा प्लाष्टिक डिब्बा,1400 रुपये(500 का एक नोट 100 रुपये के 9 नोट कुल 1400 रुपये ) व kitchen thermometer व एक फाइल जिसमे 42 प्रिन्टेड फार्म बरामद हुए।

शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर मे अभियुक्तगणों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 204/308(2)/318(2)/3(5) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button