गुमशदा महिला व उसके नाबालिग बेटे को थाना गोपेश्वर पुलिस ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

गुमशदा महिला व उसके नाबालिग बेटे को थाना गोपेश्वर पुलिस ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
दिनांक 01 अप्रैल 2025 को वादी द्वारा थाना गोपेश्वर में अपनी पत्नी और 08 वर्षीय बेटे के बिना बताए घर से चले जाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन पत्नी और बेटे का कोई पता नहीं चल सका।
महिला और नाबालिग बच्चे से संबंधित मामला होने के कारण, थाना गोपेश्वर पुलिस ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए मामले को गंभीरता लिया तथा वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में महिला और बच्चे की तलाश के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।
पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाला गया। इसके साथ ही, मामले की संवेदनशीलता और महिला व बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की तकनीकी टीम से भी सहायता मांगी।
सर्विलांस सेल की तकनीकी टीम ने मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके द्वारा प्रदान की गई सटीक जानकारी के आधार पर, पुलिस टीम ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस टीम के अथक प्रयासों और सर्विलांस सेल की तकनीकी दक्षता के समन्वय से, गुमशुदा महिला को जनपद हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। आज दिनांक 18.04.25 को महिला के बालिग होने की दशा में उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।