Pauri garhwalUttrakhandउत्तराखंडगढ़वाल

जिलाधिकारी ने विकासखण्ड कार्यालय पौड़ी में नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा।

पौड़ी गढ़वाल

जिलाधिकारी ने विकासखण्ड कार्यालय पौड़ी में नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा।

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पौड़ी, सूचना, 02 जुलाई 2025

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने विकासखण्ड कार्यालय पौड़ी पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 की नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की चेकलिस्ट नामांकन खिड़की पर स्पष्ट रूप से चस्पा की जाय, ताकि प्रत्याशियों को दस्तावेजों की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।

उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी नामांकन केंद्रों पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था (कुर्सियां/बेंच), स्वच्छ शौचालय और जल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे प्रत्याशियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने सुरक्षाकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश न कर सके।

इस अवसर पर उन्होंने विकासखण्ड कार्यालय में स्थित मतगणना केंद्र (सभागार) एवं स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना केंद्र की ड्राइंग शीघ्र उपलब्ध करायी जाय तथा सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में गणना टेबल लगाये जाएं, ताकि मतगणना प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

आज 02 जून को ग्राम पंचायत सदस्यों के 8188 पदों/स्थानों के सापेक्ष 11 प्रत्याशियों द्वरा नामांकन प्रस्तुत किये गए। जबकि प्रधान ग्राम पंचायत के 1166 पदों/स्थानों के सापेक्ष 146 द्वारा, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 370 पदों/स्थानों के सापेक्ष 61 तथा जिला पंचायत के 38 पदों/स्थानों के सापेक्ष कुल 7 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button