राठ जन विकास समिति का 24 वा स्थापना दिवस आज संस्कृति बिभाग के प्रेक्षा गृह मे बड़ी धूम धाम से मनाया गया,
स्थापना दिवस पर मुख्य अथिति के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर डॉक्टर धन सिंह रावत, मेजर जनरलं सेवा निवृत, गुलाब सिंह रावत, मातबर सिंह रावत, पद्मश्री कन्हैया लाल पोखरियाल, देव प्रसाद बंखवाल, कर्नल गिरीश खनकरियल, रणबीर सिंह चौहान, प्रबंध निदेशक पनेसिया हॉस्पिटल, डॉक्टर आर के पंत, पूर्व महानिदेशक चिकित्सा विभाग, शेखरानंद रतूड़ी पूर्व अध्यक्ष द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।
स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष मेहरबान सिंह गुसाईं ने राठ प्रवासियों को उनके द्वारा समिति मे कार्यकर्मो मे बड़चढ़कर प्रतिभाग करने पर सभी को साधुवाद दिया गया और समिति के द्वारा जनहित मे किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला गया।
अध्यक्ष गुसाईं ने बताया की लम्बे समय से समिति राठ क्षेत्र मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ स्थलीय रूप से विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने का कार्य कर रहा है, जिसमे अभी तक लगभग 2500से अधिक लोगो को लाभ मिला।
गत वर्षो से उत्तराखंड के प्रमुख लोक पर्व इगास को दिब्य और भव्य रूप से देहरादून मे आयोजन कर रही है, गत वर्ष समिति के इगास कार्यकर्म मे मुख्य अथिति के रूप मे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने पधार कर समिति का मान बढ़ाया और समिति की मांग पर इगास के लिए इस वर्ष से राजकीय अवकास घोषित कर दिया।
समिति शिक्षा के क्षेत्र मे बहुमूल्य योगदान दे रही है जिसके लिए हर वर्ष सदूर राठ क्षेत्र के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं मे अपने अपने विकासखंडो मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चो को प्रोत्साहन के रूप मे छात्रवृत्ति दे रहा है
इस वर्ष समिति १२ बच्चो का प्रोत्शाहन के रूप मे क्रमशः पांच हज़ार, तीन हज़ार और दो हज़ार रुपये दे रही है।
समिति द्वारा इंटर मीडिएट ने कुमारी स्वाति गोदियाल ग्राम छोया, कुमारी रंजना ग्राम खंडिकील, कुमारी सुमन ग्राम।बनानी, कुमारी रूपाली ग्राम पोखरी, कुमारी संजना सैनजी, कुमारी निकिता एव हाई स्कूल में कुमारी तनु ग्राम बूंगीधर, कुमारी कोमल ग्राम कन्नूर, कुमारी शैलजा थैलीसैन, कुमारी दिव्य ग्राम कुलमोरी, रुमाल रावत पटौटी, कुमारी प्रियांशी ग्राम चोपड़ा को क्रमशः थैलीसैन और पावो विकास खंड के छात्रों को है स्कूल और इंटर ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने पर क्रमशः 5000, 3000, 2000 रुपए उपलब्ध कराई गई एवं इसके साथ ही राठ क्षेत्र की दो बालिकाओं को 5000-5000 की छात्रवृति ग्राम श्योली की कुमारी साक्षी और ग्राम मिलाई की कुमारी पुष्पा को प्रदान की गई।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राठ क्षेत्र की मातृ शक्ति और होनहार कलाकारों ने प्रस्तुत किये, जिसमे सरिता भट्ट की टीम ने नन्दा राजजात यात्रा का सुंदर चित्रण, रेखा रावत लोक गायक राठ द्वारा लोकगीत हम छन राठी गया गया, इसके बाद गीता नेगी और पूनम रतूड़ी द्वारा सुंदर लोक नृत्य और रामी बौराणी पर किया गया, तदोपरांत ध्रुव रतूड़ी और साथियों द्वारा गढ़वाली गीत गया गया, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चौमास म्यूजिक ग्रुप द्वारा गया गया।
डॉक्टर धन सिंह रावत जी कहा कि आज समिति ने 1300 से अधिक परिवार समिति के आजीवन सदस्य बने हैं जो बहुत बड़ी बात है,
कार्यक्रम में सांस्कृतिक सचिव तारेश्वरी भंडारी के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का
बैठक में अध्यक्ष एम एस गुसाईं, महासचिव पुरूषोतम ममगाईं, अशोक रावत, गोविंद रावत, डी एस नेगी, कमल रतूड़ी, मातवर सिंह कंडारी, राकेश खनकरियल, रामप्रकाश खनकरियाल, बीना रतूड़ी, चक्रधर खनकारियल,, गोविंद सिंह रावत, आनंद सिंह रावत, नंदनराम ममगाईं, हरि प्रसाद गोदियाल, वीरेंद्र राठी, दीवान सिंह नेगी, राजेंद्र गुसाईं, जसपाल गुसाईं, भुवन त्रिपाठी, जगमोहन सिंह भंडारी, अंजना गुसाईं एवं चक्रधर खनकारियाल, नागेंद्र बहुगुणा, तारेश्वरी भंडारी, वीरेंद्र राठी, मनबीर सिंह गुसाईं, दिनेश चंद्र रतूड़ी आदि उपस्थित थे।