उत्तराखंड : 29 अगस्त 2024 को धनेश्वरी देवी द्वारा थाना थराली पर आकर सूचना दी कि 22 जून, 2024 को शुभम सोनी पुत्र मुकेश कुमार सोनी निवासी शुभम ज्वैलर्स ग्राम कोटदीप थाना थराली जनपद चमोली उम्र 22 वर्ष द्वारा उनके बेटे रोशन कुमार टम्टा के साथ मारपीट, गाली-गलौच करके उसके शरीर पर तेजाब डालकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
नगर निकाय चुनाव प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह और बढा
उक्त तहरीर के आधार पर थाना थराली में तत्काल मु0अ0स0-25/2024, धारा-323, 504, 506, 326ए भादवि का पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना थराली पुलिस द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त शुभम सोनी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया व आरोपी की तलाश शुरू की गई।
देहरादून : पत्रकारों ने CM धामी से की मुलाक़ात, नैनीताल के पत्रकारों के मामले में ज्ञापित किया धन्यवाद
पुलिस टीम की सुरागरसी-पतारसी एवं अथक प्रयासों से अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के भीतर ही 30 अगस्त 2024 को अभियुक्त शुभम सोनी को थराली क्षेत्र के कोटदीप गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार
2. हे0कॉ0 गंभीर सिंह
3. रि0आ0 आजाद सिंह