बद्रीनाथ के तप्त कुंड में बिगड़ी बालक की तबीयत, उत्तराखंड पुलिस के जवान ने तत्परता से बचायी जान

बद्रीनाथ के तप्त कुंड में बिगड़ी बालक की तबीयत, उत्तराखंड पुलिस के जवान ने तत्परता से बचायी जान
आज दिनांक 28 मई 2025 को होशियारपुर, पंजाब निवासी पार्थ सूरी पुत्र संजीव तप्त कुंड में स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान अचानक उसे चक्कर आने लगे और उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे वह गिरने ही वाला था। तप्त कुंड के समीप श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ड्यूटी पर तैनात लीडिंग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी, फायरमैन पूजा और फायरमैन सपना ने बालक की गंभीर स्थिति को तुरंत भांप लिया। उन्होंने बिना एक पल की देरी किए बालक को सहारा दिया और नीचे गिरने से बचाया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, लीडिंग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी ने तत्परता दिखाते हुए बालक पार्थ को बिना देर किए अपनी पीठ पर बिठाया और तेजी से मंदिर परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़े। स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर ने पार्थ की जांच की और आवश्यक प्राथमिक उपचार तथा दवाइयां दीं।
हालांकि, स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने पार्थ की स्थिति को देखते हुए उसे विवेकानन्द चिकित्सालय बद्रीनाथ ले जाकर आगे का उपचार कराने की सलाह दी। इस पर लीडिंग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी द्वारा बिना किसी देरी के, बालक पार्थ को उसके माता-पिता के साथ तत्काल राजकीय चिकित्सालय बद्रीनाथ पहुंचाया गया। उचित उपचार मिलने के बाद धीरे-धीरे पार्थ की स्थिति में सुधार आना शुरू हुआ और उसे आ रहे चक्कर बंद हो गए। उत्तराखंड पुलिस के जवानों की मुस्तैदी और तत्परता से बालक की जान बच सकी।
पार्थ को समय रहते मिली आवश्यक मदद और त्वरित कार्रवाई के लिए बालक के माता-पिता ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की मानवीयता और समय पर सहायता ने उनके बेटे को नया जीवन दिया है।