उत्तराखंड

जनपदीय पुलिस अधिकारियों, थानाध्यक्षों व विवेचकों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी कर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 

 

 

आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत पूर्ण तैयारी व सजगता से कर्तव्य निर्वहन के दिए निर्देश

 

आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों व विवेचकों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी करते हुए निम्नानुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।…

 

1. सभी थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों से उनके अधीनस्थ कार्मिकों की समस्याओं का विवरण जाना गया।

 

2. सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि वे उनके यहां प्रचलित कार्य एवं बजट की समीक्षा कर इससे सम्बन्धित अद्यावधिक विवरण आज ही कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे।

 

3. थानावार लम्बित अपराधों की समीक्षा करते हुए विवेचकवार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। धोखाधड़ी व साइबर ठगी के प्रकरणों में टीम गठित कर रवाना किये जाने के निर्देश दिये गये।

 

4. महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों पर संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

 

5. सड़क दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए रिपोर्ट समय से प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत के ऐसे मार्ग जहां सुधारीकरण की आवश्यकता है के सम्बन्ध में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

 

6. मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशों व प्रचलित अभियानों पर सार्थक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

 

7. सी0एम0 हैल्पलाइन पोर्टल, एनसीआरपी पोर्टल, सहित अन्य सभी पोर्टलों को प्रति दिवस चेक करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये।

 

8. सीसीटीएनएस पोर्टल पर नियमित रूप से कार्य करने, ऑनलाइन जी0डी0 शत-प्रतिशत करने, ई-बीट बुक का विवरण भरे जाने के निर्देश दिए गए।

 

9. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि जमानत अथवा पेरोल पर आये अभियुक्तों की निगरानी और उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।

 

10. निर्देश दिये गये कि जनपद के अन्तर्गत धार्मिक स्थलों के साथ ही पर्यटक स्थलों की भरमार है, वर्तमान मे हो रही बर्फवारी के चलते पर्यटक जनपद के चोपता व कार्तिक स्वामी का रूख कर रहे हैं, ऐसे में प्रभावी यातायात एवं अन्य पुलिस प्रबन्धन करने के निर्देश दिये गये।

 

11. आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत पूर्ण तैयारी एवं सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये। जनपद में प्राप्त केन्द्रीय पैरामिलट्री पुलिस बल का उपयोग चैकिंग इत्यादि के साथ ही आगामी दिवसों में निर्धारित किये गये तिथि के अनुरूप फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन कराने के निर्देश दिये गये।

 

12. सभी सैक्टर पुलिस अधिकारियों से पृच्छा की गयी कि उनके द्वारा दिये गये दायित्वों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही होगी तथा उनके द्वारा अब तक किये गये कार्यों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

13. एफएसटी व एसएसटी प्रभारियों को उनके कार्यक्षेत्र में नियुक्त रहकर कार्य करने के निर्देश दिये गये।

14. समस्त पुलिस कार्मिक अनिवार्य रूप से मतदान करें, इस हेतु सभी के पास अनिवार्य रूप से मतदाता पहचान पत्र होने व न होने की दशा में तैयार कराने के निर्देश दिये गये ताकि हरेक पुलिस कार्मिक पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा मतदान करने की शपथ ली गयी।

आयोजित हुई अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विकास पुण्डीर, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, निरीक्षक अभिसूचना मनोज बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल, थाना प्रभारी गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत, थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान, प्रभारी चुनाव सैल निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक सदानन्द पोखरियाल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ममगाई, प्रधान लिपिक अजय कुमार, आंकिक प्रदीप कुकरेती, आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार कपिल नैथानी सहित समस्त चौकी प्रभारी, एफएसटी, एसएसटी प्रभारी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button