देखिए तस्वीरें यह है वह मशीन जिससे बचाई जा रही उत्तरकाशी टनल में फंसी 40 जिंदगी
उत्तरकाशी
ऑगर मशीन से टनल में ड्रिलिंग कार्य हुआ आरंभ
उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मंगाई गई उच्च क्षमता की ऑगर मशीन के हिस्सों की आखिरी खेप भी प्रशासन के द्वारा सुरक्षित हवाई जहाज से उतार कर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सिलक्यारा पहुंचाई गई। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर ऑगर मशीन की अनलोडिंग व रेस्क्यू साइट तक परिवहन के लिए समन्वय की जिम्मेदारी एसडीएम डुंडा बृजेश कुमार तिवारी संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देकर मशीन के कल-पुर्जो की आखिरी खेप भी रेस्क्यू स्थल के लिए भेज दी गई है। आज सुबह से मशीन द्वारा टनल में ड्रिलिंग कार्य शुरू हो गया है यह मशीन एक घंटे में 5 मी ड्रिल करती है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है जल्द ही सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 40 फंसे हुए मजदूरों को बाहर सकुशल निकाल लिया जाएगा
अंदर फंसे हुए मजदूरों को विटामिन की गोलियां दी जा रही है उनके द्वारा बुखार सर दर्द बदन दर्द की शिकायत की जा रही थी ।